अबैध रूप से पत्थर से परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी
(अमोला सोनू सेन की रिपोर्ट)
पुलिश अधीक्षक शिवपुरी द्वारा चलाये जा रहे अवैध उत्खनन पर अभियान पर आज सुरवाया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से पत्थर से भरे ट्रेक्टर ट्राली जप्त की है।
जानकारी के अनुसार सुरवाया थाना प्रभारी हरिशंकर शर्मा को मुखविर से सूचना मिली कि खुटेला खदान से अवैध रूप से पत्थर की तस्करी हो रही है जिस पर से थाना प्रभारी अमोला घाटी पर चेकिंग पॉइंट लगा कर चेकिंग की तो एक महिंद्रा ट्रेक्टर पत्थर लाते देखा पुलिस को देख कर उसमें सवार लोग भाग गए और चालक को पकड़ा जिसका नाम जिहेन्द्र सिह पुत्र कमल लाल गुर्जर बताया और जो पत्थर मिला बो अवैध निकला पुलिस ने ट्रेक्टर और ट्राली को जप्त कर थाना परिसर में रखा है जांच जारी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें