Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका लाइव: 'मगरमच्छ' की पकड़ी 'पूँछ' तो 'जबड़ा खोल' किया 'युवक पर हमले का प्रयास'

शनिवार, 31 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अरे देखो रे ये मगरमच्छ। जल्दी आओ रे किसी के घर में न घुस जाए और देखते ही देखते भीड़ जमा होने लगी। यह नजारा शहर के बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में आज कुछ देर पहले का है। इसे देखकर खलबली मच गई। दरअसल जब स्थानीय डीपी के पास बच्चो को 3 फीट लम्बा मगरमच्छ का बच्चा नजर आया तो उसे देखने लोगो की भीड़ जुट गई। जिसे पकड़ने के लिए लोगों ने अपनी तरफ से तमाम प्रयास किए। एक ने पूंछ पकड़ने का प्रयास किया तो मगरमच्छ ने जबड़ा खोलते हुए लोगों पर  हमला करने की कोशिश की। तभी जांबाज आशु खान, जाहिद खान और लोकेश गौड़ ने वीरता दिखाते हुए हल्की मशक्कत के बाद उसे काबू में कर पकड़ लिया फिर जाधव सागर में छोड़ दिया।
गौरतलब है कि पास ही स्थित रामपौर दरवाजे के पास बहने वाले नाले में बड़ी संख्या में मगरमच्छ मौजूद है जिससे बारिश के दिनों में  नालियो के रास्ते मोहल्ले में पहुंच जाते है। पिछली वर्ष भी इसी जगह से 6 फीट मगरमच्छ नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम ने पकड़ा था। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129