शिवपुरी। प्रान्तीय आव्हान पर मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण जिलो में एक साथ मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री, शिक्षा मंत्री एवम मुख्य सचिव शिक्षा के नाम कलेक्टर के माध्यम से एक तीन सुत्तरीय माँगो (पुराने साथियों की वर्षो से लंबित पदनाम ,नवीन संवर्ग की पुरानी पेंशन एवं रोके गये इंक्रीमेंट व 5%महगाई भत्ता आदि) मांगो का ज्ञापन सोपा गया। जिसे शिवपुरी में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई द्वारा व्रज विहारी लाल श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर को जिला सचिव राजाबाबू आर्य द्वारा सौपा गया। माँगो का शीघ्र निराकरण न होने पर आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन में शामिल शिक्षक साथियों के नाम इस प्रकार है। जिला सचिव राजाबाबू आर्य, जिला अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता, समभागिय कोषाध्यक्ष श्री सुशील अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष श्री पंकज भार्गव, श्रीमतीमंगला गुप्ता, हरिशरण शर्मा, बालकदास वैरागी, कृष्णराम वसल, अमर सिंह, गब्बरसिंह,संदीप शर्मा , संजय जैन, जयंत सिकरवार, सर्वेस्वर दयाल श्रीवास्तव, योगेश मिश्रा, मुरारीलाल, लवकुश जाटव, ओ.पी. शर्मा आदि।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें