शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे की मात्रशक्ति द्वारा शाखा का त्रतीय वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन 3 जुलाई को मातुश्री पैलेस मे सुबह 9 बजे से आयोजित किया गया जिसमें कोवैक्सीन का 2 डोज लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉं संजय ऋषिस्वर ने भा वि प शाखा वीर तात्या टोपे की सराहना करते हुए इस कैम्प के आयोजन हेतु मात्र शक्ति की भूरी भूरी प्रसंशा की शाखा सचिव श्री संदीपअग्रवाल ने उनका व स्टाफ का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन श्री हरीओम अग्रवाल जी ने किया इस अवसर पर महिला संयोजिका श्री मति शिखा बंसल,श्रीमति आरती चावला,श्रीमति रितु नागपाल,श्रीमति संगम अग्रवाल,श्रीमति चंदा सिंघल, श्रीमति प्रगति गोयल,श्रीमति नीतू श्रीवास्तव,श्रीमति मोनिका सिंघल आदि महिलाऐ उपस्थित हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें