शिवपुरी। नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा को अभी हाल ही में ग्वालियर की संगम वाटिका, रंग महल में अवार्ड से नवाजा गया। यहां पूरे भारत की जेसीआई संस्थाओं को बेहतर काम के लिए अवार्ड दिया गया और कई संस्थाओं की महिलाओ का सम्मान किया जिसमे जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिलाओ को शिवपुरी में सबसे ज्यादा समाज सेवा करने का अवार्ड प्राप्त हुआ।
उन्होंने निशुल्क भोजन वितरित किया, निशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प लगवाया, निशुल्क डायबिटीज़ का कैम्प लगवाया, ब्लड डोनेशन कैंप लगवाया, अंकुर अभियान के तहत लगभग पूरे शिवपुरी 500 पौधे लगा चुकी है। निशुल्क पॉलीथीन का वहिष्कार करने के लिए पेपर बैग वितरित किए, शिक्षकों का सम्मान किया ऐसे बहुत से काम जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिलाओ ने किए। जिसमे आईपीपी जेसी प्रियंका शिवहरे , अध्यक्ष जेसी स्मिता सिंघल, सचिव जेसी तनुजा गर्ग, जेसी नीतू जैन, जेसी कमलेश सक्सेना, जेसी रसमी गोयल, जेसी आशु अग्रवाल, जेसी संध्या अग्रवाल, जेसी भारती जैन , जेसी रानी गोयल , जेसी रिजवाना , जेसी नीता श्रीवास्तव , जेसी कुसुमलता राठौर इन सभी महिलाओ मिड कॉन अवार्ड से सम्मानित किया , जिसमे अध्यक्ष जेसी स्मिता सिंघल ओर समाज सेवी जेसी नीतू जैन को विशेष मिड कॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया। जेसी नीतू जैन का कहना है कि जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा के लिए आगे भी समाज सेवा करती रहेगी। साथ ही साथ बच्चों के जेजे विंग्स उड़ान के मेंबर जेजे शृतिक गोयल को भी मिड कॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें