शिवपुरी। वैक्सीनेशन जागरूकता रथ को आज कलक्टर अक्षय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि पूरे प्रदेश में 21 जून योग दिवस के अवसर पर टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया गया था। तभी से कोविड से सुरक्षा के लिए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में यदि वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक जानकारी है तो वहां अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय से जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे ही दूरदराज के क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के प्रति जन जागरूकता के लिए जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। सोमवार को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए एल शर्मा, डॉक्टर एन एस चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर सहित अन्य चिकित्सक भी उपस्थित थे। यह जागरूकता रथ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी देगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें