शिवपुरी। पुरानी पेंशन बहाली राष्टीय आंदोलन मध्यप्रदेश के वेनर लते आंदोलन के राष्टीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धुजी एवं प्रदेश अध्यक्ष परमानन्द डेहरिया जी के आव्हान पर मध्यप्रदेश में शासकीय सेवकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला जिला स्तरीय ज्ञापन दिया।
एन एम ओ पी एस के प्रदेश संगठन मंत्री मनमोहन जाटव एवं जिला अध्यक्ष भरत सिंह धाकड़ ने बताया कि प्रदेश ब्यापी आंदोलन के समर्थन में कोविड -19 वैशिक महामारी बीमारी के दौरान दिवंगत राज्य शासकीय सेवकों के आश्रतो को विशेष परिवार पेंशन व कुटुंब पेंशन तथा अनुकंपा नियुक्ति ,राष्ट्रीय कोरोना योद्धा अवार्ड एवं विशेष आर्थिक लाभ दिए जाएं,तथा पुरानी पेंशन बहाल की जाये। य ज्ञापन विकास खंड स्तर पर भी दिए गए।
इस के समर्थन में SDM महोदय जी को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में प्रमुख रूप से अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया, सुनीता ओझा जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सतीश वर्मा,महावीर मुद्गल, प्रदेश सचिव अरविंद सरैया, सुखदेव जाटव,पवन अवस्थी सास जिला अध्यक्ष, नरेंद्र मोहबिया, जितेंद्र शर्मा,शरद निगम,देवेंद्र सिंह लोधी।मनोज शर्मा,नरेश कुमार तिजोरियां,श्रवण बाथम,कैलाश नारायण शाक्य,नीलेश श्रीवस्तब,राधेश्याम शर्मा,प्रदीप श्रीवास्तव,सीताराम विजय मंडेलिया, धर्मेंद्र मंडेलिया, कुशुवाह,नवीन सिकरवार,सुरेंद्र कुमार शाक्य,हरज्ञान सिंह वर्मा,गब्बर सिंह,sk राहुल, आदि साथी ज्ञापन में शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें