भोपाल। प्रदेश में पार्षदों की बल्ले बल्ले होने जा रही है। कोंग्रेस की तर्ज पर बीजेपी मध्यप्रदेश में अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर और अध्यक्ष चुनेंगे। प्रत्यक्ष रूप से जनता अध्यक्ष और महापौर नहीं चुन सकेगी। अब पार्षद नगरीय निकाय के महापौर और अध्यक्ष को चुनेंगे। यानि सीधे चुनाव में अध्यक्ष का सपना देख रहे कद्दावर अब जनता के पास किसी एक वार्ड के लिये खड़े होकर वोट मांगते दिखेंगे। यह एक टेडी खीर साबित होगा।
जल्दी कीजिये तैयारी
भोपाल में आज राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बसंत ने निर्देश देते हुए कहा है कि नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारी समय-सीमा में पूरी करें।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बैठक लेकर आज नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की।
तीसरी लहर पर नजर अक्टूबर नवम्बर में चुनाव

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें