शिवपुरी। जिले में गरीबों की थाली में कटनी और रीवा का सैकड़ों कुंटल सड़ा हुआ चावल जा पहुंचा है। इस चावल में कीड़े भी रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। यह पहला मामला नहीं है बल्कि इसके पहले भी जिले में सड़ा हुआ चना पीडीएस की दुकानों से वितरित किया जाता रहा है जबकि कई बार मध्यान भोजन के दौरान घटिया क्वालिटी का भोजन वितरित किए जाने का मामला सामने आता रहा है जिले में लापरवाह अधिकारियों की मिली भगत से यह खेल खेला जाता है। वर्तमान में घुना, सडा हुआ चावल वितरित करने के मामले में खाद्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई कि चावल वितरित हो गया और उसे भनक तक नहीं लगी बल्कि जब लोगों ने यह चावल खाने से इंकार किया और मीडिया तक लोग आए तब जाकर पोल खुली। अब भी खाद्य अधिकारी विपिन पटेल जिला विपडन अधिकारी को पत्र लिखने और विपडन अधिकारी ठेकेदार को पत्र लिखने की बात कह रहे हैं लेकिन पीडीएस पर चावल का वितरण बन्द नहीं किया जा सका है। कलेक्टर अक्षय सिंह ने पूरे मामले की जांच की बात कही है। सड़ा चावल गोदामों तक कैसे पहुंचा यह हमेशा की तरह एक सवाल ही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें