शिवपुरी। जिला स्तर पर परामर्श दात्री की मीटिंग आज संपन्न हुई जिसमें राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र रघुवंशी, सचिव मनोज पाल एवं पुरानी पेंशन योजना वाली संगठन के अध्यक्ष तारिक सिद्धकी शासकीय पत्र के बुलावे के अनुसार शामिल हुए जिसमें हम तीनों के द्वारा निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को लिखित भी प्रस्तुत किए।
1 जिले में अध्यापकों के एरियर की प्रथम किस्त रह गई है तथा दूसरी किस्त उनको ही मिल रही है जिनके सर्विस बुक पर सील ठप्पे सुविधा शुल्क देकर लगवाए गए हैं यह भ्रष्टाचार जिनके द्वारा किया जा रहा है उनकी जांच करवाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जावे तथा समय के रहते एरियर की राशि संबंधित को शीघ्र प्राप्त होना चाहिए।
2. मध्य प्रदेश के कई जिलों में क्रमोन्नति के आदेश जारी कर दिए गए हैं जबकि शिवपुरी जिले में अब ऐसा प्रतीत होता है कि इसको जानबूझकर रोका गया है जिले के समस्त पात्र अध्यापक साथियों को 12 साल में मिलने वाली क्रमोन्नति की अंतरिम सूची जारी कर अंतिम सूची जारी की जावे।
3 जिले में कई विद्यालयों पर चार्ज वरिष्ठ को छोड़कर कनिष्ठ पर है कृपया नियम अनुसार प्रभार दिए जाने को विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को विधिवत पत्र जारी किया जावे।
4 स्थानांतरण पॉलिसी में भरे गए आवेदन पत्रों पर ऑनलाइन साला बदलने की सुविधा दी जानी चाहिए इसके लिए आप हमारे विभाग की कमिश्नर मैडम को एक पत्र लिखकर निवेदन करें क्योंकि आपके द्वारा 17 जुलाई तक संशोधित पद अपलोड नहीं किए जा सके हैं इस कारण स्थानांतरण चाहने वालों द्वारा साला बदली जा सके और वह अपने द्वारा चाही गई साला पर पहुंच सके।
5 IFMS पोर्टल पर रिक्त पद शो होने लगे हैं जिले से संकुल प्राचार्य को आदेशित किया जावे ट्रेजरी कोड बनवाने के लिए ताकि शेष रहे अध्यापक साथियों के ट्रेजरी कोड बन सके और अब तक जिनके नहीं बन पाए हैं उनको ऑफलाइन वेतन भुगतान प्रतिमाह किया जावे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें