शिवपुरी। मड़ीखेड़ा डिस्ट्रीब्यूशन लाइन ठीक से न बिछाने, पाइप छोटे बिछाने के फेर में नगर के पुरानी शिवपुरी जवाहर कोलोनी की रहमत मस्जिद गली के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा। शन्नू अफजल आदि ने बताया कि उनकी गली में मड़ीखेड़ा की लाइन बिछाई जा चुकी है लेकिन पानी नहीं आ रहा। करीब 100 कनेक्शन वाली गली में 25 घरों को पानी नहीं मिल रहा। बीते 5 महीने से टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें