Responsive Ad Slot

Latest

latest

'तीसरी लहर' की 'आहट' से 'अलर्ट मोड़' पर 'कलेक्टर अक्षय' एवम 'एसपी राजेश' की 'टीम', 'रोको टोको अभियान शुरू', 'साम, दाम, दंड की तैयारी'

बुधवार, 7 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में तीसरी लहर की आहट के बीच जिला प्रशासन बुधवार से अलर्ट मोड़ पर आ गया। कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश सिंह चन्देल, एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीएम अरविंद वाजपेयी सहित जिले के आला अधिकारी आज नगर के माधव चोक पहुंचे। यहां से कोरोना से बचाव के लिये रोको टोको अभियान की शुरुआत हुई। कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल सहित कई आला अधिकारी शहर के बाजार में निकले शहर के प्रगति बाजार से होकर निचले बाजार, सदर बाजार, धर्मशाला रोड होते हुए गांधी चोंक पहुंचे। रास्ते में माइक से लोगों को सचेत करते हुए मास्क लगाने, सेनिटाइज करने, सुरक्षित दूरी रखने के साथ मुख्य रूप से वेक्सीन लगवाने की अपील लोगों से की। इस दौरान समझाइश लिखित हैंडबिल भी दिए गए। लोगों को समझाईश दी गई कि वे मास्क लगाकर रखें। जो ग्राहक मास्क ना लगाएं उन्हें सामान ना दे। इसके अलावा वेक्सीन जरूर लगवाएं। 
सहायता केंद्र से किया संबोधित
कलक्टर बोले मास्क न लगाया, भीड़ न रुकी तो दुकान सील
कलेक्टर अक्षय सिंह ने कहा कि जिले में अभी कोरोनावायरस नहीं है लेकिन यही हालात आगे भी कायम रहे। कोई मरीज दोबारा से सामने ना आए इसके लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे सभी दुकानदार साथियों से अनुरोध है कि खुद वेक्सीन लगवाए और दूसरों को भी वेक्सीन लगाने के लिए कहे। बिना मास्क किसी को सामान न दें। अगर तब भी लोग न माने, भीड़ कंट्रोल में न रही तो मजबूरन दुकानों को सील करना पड़ेगा। जुर्माना, अस्थाई जेल जैसे कठोर कदम उठाने होंगे। 
एसपी राजेश ने दी समझाइश
नगर के पुलिस कप्तान राजेश चन्देल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक थी। सभी ने वह हालात देखे हैं इसलिये मास्क लगाकर रखिये। वेक्सीनेशन जरूर कराइये। जिससे प्रशासन को कोई कठोर कदम न उठाना पड़े। 
सीएमएचओ शर्मा ने कहा
डॉक्टर एएल शर्मा ने कहा कि कोरोना गया नहीं है। हम लापरवाही करेंगे तो फिर से वायरस सक्रिय हो सकता है। इसलिये मास्क, वेक्सीन जरूर लगवाये और खुद लगाए। वेक्सीनेशन के बाद भी मास्क जरूरी है। कोरोना को धोखा देना संभवः नहीं इसलिये मास्क ओर वेक्सीनेशन जरूर कराए। 
पेट्रोल पंप व्यवसाई समीर ने कहा
पेट्रोल पंप व्यवसाई समीर गांधी ने पम्प संचालको से मास्क, दूरी के पॉलन की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को मास्क के साथ वेक्सीन लगाने की जानकारी देते रहें। 
भरत नारियल वालों ने की अपील
किराना व्यवसाय संघ अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने कहा कि वेक्सीनेशन जरूर कराएं। मास्क हर हाल में लगाये। बिना मास्क किसी को भी सामान न दें। 
लॉयन अशोक ठाकुर ने कहा
जिला प्रशासन की अपील का पॉलन कीजिये। मास्क ओर वेक्सीन जरूर लगवाइये। इसी से हम सुरक्षित रह सकते हैं। 
पत्रकार विपिन शुक्ला ने कहा कि दूसरी लहर के कहर को कोई भूल नहीं सकता। तीसरी लहर की आहट है इसलिये सम्भलकर रहें। मास्क जरूर लगाएं। वेक्सीनेशन जरूर करवाये। जिला प्रशासन को कठोर रुख अपनाने की जरूरत न पड़े ऐसा प्रयास करें।
गैस एजेंसी संचालक शर्मा बोले
शर्मा ने अपील करते हुए सभी से मास्क लगाने की अपील की। 
रेडीमेड अध्यक्ष गौरव ने कहा
गौरव खण्डेलवाल ने साथियों से मास्क लगाने, ग्राहको को मास्क लगाने के साथ वेक्सीनेशन की अपील की। 
बाजार में काटे चालान
बाइक, स्कूटर और जिन चाट की दुकानों पर लोग नियंम पॉलन नहीं कर रहे थे उनके चालान काटे गए। कलेक्टर अक्षय ने उन्हें खुद समझाइश दी। इस मौके पर एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीएम अरविंद वाजपेई, एसडीओपी दीपक सिंह, टीआई बादाम सिंह, सूबेदार रणवीर यादव, नीतू अवस्थी, गायत्री इटोरिया आदि मौजूद रहे। 
प्रेम स्वीट पर दो वेक्सीन पर मिला डिस्काउंट
कलक्टर अक्षय सिंह ने प्रेम स्वीट पर 2 वेक्सीन लगवाने वालों का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर एसपी राजेश चन्देल एवम गेस एजेंसी संचालक राकेश शर्मा  को मिठाई क्रय करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया गया। इस मौके पर प्रेम स्वीट संचालक राजेश जैन, राकेश जैन मौजूद रहे। प्रेम स्वीट की तरफ से जिले में कोरोना के एक भी मरीज न होने की खुशी में लड्डुओं का वितरण किया गया साथ ही लोगों से सुरक्षित रहने, मास्क लगाने, वेक्सीन लगवाने की अपील भी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129