शिवपुरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन स्थित पुराने अमोला के आसपास के जंगलों में हरे भरे व्रक्ष की कटाई जोरों पर की जा रही है। हर वर्ष रामपुरा टपरिरन, छान रोड, सलैया, मामोनी के साथ मड़ीखेड़ा के डूब क्षेत्र से बाहर, सैकडो वीघा में हर साल साल कई लोग खेती करते है।
इसकी शिकायत समय समय पर कुछ लोगो द्वारा लिखित मौखिक कि जाती रही है, फिर भी विभाग मौन साधे वैठा रहता है। उस पर हद तो तब होती है कि जब 181 पर भी गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शिकायतों को कटवा दिया जाता है, इस कारण अपराधियों के हौसलें वुलंद है। झांसी रोड हाइवे किनारे ढावो पर भी इसी लकडी का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है।
डैम के किनारे कंपार्टमैंट नंवर 1033 अमोला दक्षिण के जंगल को भी दवंग़ो द्वारा उजाड दिया गया। पुरानी नर्शरी एवं जंगल के रास्ते ज़ोतकर दवंग प्रतिवर्ष खेती कर रहे है। इसी कंपार्टमेंट जंगल में ग्रामीण लोगो ने एक नया शनि मंदिर भी निर्माण कर लिया, जिसमें हर शनिवार मेला भरने लगा और जंगल में मेला और मेले में दुकान भी लगने लगी, जो कि सारा क्षेत्र, संरंक्षित वन क्षेत्र में आता है।
यह की शिकायत
Complaint 12586760 date 7.11.2020 closed 15.4.2021 by L4 officer
Re open no.14055920 date 6.5.2021 closed 12.7.2021 by L4 officer

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें