शिवपुरी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी एवं उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री हरिशंकर शुक्ला जी के संयुक्त आवाहन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा जी के मार्गदर्शन में एवं उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री संजय शर्मा के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में एवं किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने के लिए जिलाधीश के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस महामंत्री राजेश बिहारी पाठक ने किया कार्यक्रम में विशेष रूप से ज्ञापन देने वालों में श्री संजय शर्मा. राजेश बिहारी पाठक .मोहित अग्रवाल .राजेंद्र गुर्जर .नलिन पंडित. हरीश खटीक. राजकुमार बंसल .इंदु जैन .शिवानी राठौर .राजकुमारी खान. बिंदु जाटव .राजकुमारी जाटव. शिल्पी राठौर. रूपाली खंडेलवाल .मानसी शर्मा .हफीज उर रहमान. अशोक राठौर. भगवत शर्मा .ट्विंकल रजक .मोनू रजक. मोहसिन खान .राज गिरी गोस्वामी .विजेंद्र सिंह .सोनू गुप्ता .मनीष चंदू रिया .कृष्णा शाक्य धनंजय शर्मा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें