पारोंच पुलिया में सड़क पर बने गहरे गड्ढे पंचायत सचिव ने कहा पुलिया के गड्ढे हम नहीं भर सकते
भौंती। भौंती से तिन्धारी ,बामौर ,सहित एक दर्जन ग्रामों को जोड़ने बाली सड़क पर बनी पुलिया में महीनों पहले गहरे गड्ढे हो गये हैं जिसमें आज एक छात्र बाल बाल बच गया। जब वह कोचिंग से लौट रहा था तभी उफनते नाले पर पुलिया के गड्ढे में गिर गया। गनीमत रही कि लोगों ने बचाया। किन्तु स्थानीय प्रशासन सहित पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों ने बरसात के बावजूद अभी तक गड्ढे भरने का किसी तरह का प्रयास नहीं दिया गया। लिहाजा कोचिंग पढ़कर लौट रहा छात्र साइकिल सहित गिर गया गनीमत रही कि नदी किनारे बैठे लोगों ने छात्र को सुरक्षित बाहर निकाल लिया ।प्राप्त समाचार के अनुसार तिन्धारी के निकट पारोंच नदी पर बनी पुलिया जीर्ण शीर्ण हो गई है कई जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं यहां पर कम पानी में भी पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगता है यहां से एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों का सतत आवागमन बना रहता है कम पानी मे ग्रामीण हल्के व भारी बाहन ग्रामीण इससे निकालते हैं पानी मे गड्ढे दिखाई न देने से अक्सर घटनाएं होती रहती हैं पूर्व सरपंच अशोक गुप्ता के अनुसार पुलिया की जगह बड़े पल की मांग कई बार जन प्रतिनिधियों से की गई है किंतु किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है । वहीं ग्राम पंचायत के सचिव ने कहा उक्त सड़क पी डव्लू डी के अधिकार में होने से पंचायत मेजर कार्य नहीं करवा सकती किन्तु ग्रामीणों के आवागमन में कोई परेशानी न आवे इसलिये इस बारे में जनपद पंचायत से मार्गदर्शन लेकर आवश्यक कार्यवाही जल्दी ही करेंगे ।साथ ही इस बारे में सम्बंधित विभाग को भी पत्र भेज कर सूचना देंगे ।ग्रामीणों ने उक्त पुलिया को सुधारने की जिला प्रशासन से मांग की है ।
अंचल में ऐसे कई स्थान जहाँ हादसे की संभावना है
अंचल में ग्रामपंचायत से कस्बा स्तर पर जोड़ने बाली अनेक सड़कों पर पुलियां टूट फुट गईं हैं या गहरे गड्ढे हो गए हैं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक नगरिया के अनुसार इमलिया ,नयाखेड़ा,जाने बाली सड़क पर बनी पुलिया और नंदना ,ऊमरी जाने बाली सड़क पर बनी पुलिया की हालात भी बदतर हो गई है ।शासन व जन प्रतिनिधियों को इनमें सुधार कर आवागमन सुनिश्चित करना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें