Responsive Ad Slot

Latest

latest

ईसागढ़-चंदेरी होकर ललितपुर तक रेल लाइन का हो सर्वे: सांसद डॉ यादव

शनिवार, 31 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
*रेल सुविधा से वंचित क्षेत्रो में सांसद ने रेलवे लाइन बिछाने की मांग रखी*
*अशोक नगर में निर्माणाधीन अंडर ब्रिज निर्माण में देरी पर रेल मंत्री के समक्ष की शिकायत *
*पिपरई-ललितपुर रेलवे लाइन के निर्माण हेतु लम्बित स्वीकृत राशि आवंटित किए जाने की रखी माग*
दिल्ली। सांसद डॉ के पी यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रेल सुविधाओ से बंचित क्षेत्रो को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग रखी।सांसद यादव ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर  
*1.अशोक नगर - ईसागढ़-चंदेरी-ललितपुर* 
2.*गुना-आरोन-सिरोंज-गंजबासौदा- विदिशा*
*3.शिवपुरी-पिछोर-खनियाधाना-चन्देरी तक*
सर्वे कराकर रेलवे लाइन बिछाए जाने के संबंध में मांग रखी। गौरतलब है कि चंदेरी व ईसागढ़ के निवासियों द्वारा लंबे समय से अशोक नगर से ललितपुर के लिए रेलवे लाइन की मांग रखी जा रही है, इसके लिए सांसद डॉक्टर के पी यादव पूर्व में भी तत्कालीन रेल मंत्री से मुलाकात कर प्रयास कर चुके हैं। लोकसभा के शीतकालीन सत्र में भी सांसद डॉक्टर के पी यादव द्वारा संसद में यह मुद्दा उठाया गया था।एक बार पुनः सांसद डॉक्टर के पी यादव ने अशोक नगर से ईसागढ़-चंदेरी होते हुए ललितपुर तक रेलवे लाइन की मांग करते हुए कहा कि चंदेरी एक विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक महत्व की नगरी है। जहां पर एशिया के सबसे बड़े हैंडलूम पार्क अवस्थित हैं जिनमे निर्मित चंदेरी की साड़ियां विश्व प्रसिद्ध है। यहाँ विदेशी पर्यटक भी पर्यटन हेतु आते हैं। ईसागढ़ मैं स्थित श्री आनंदपुर जैसे दार्शनिक स्थल हैं जहां वर्ष भर देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं। साथ ही शासकीय/ अशासकीय कर्मचारी व जन सामान्य को दैनिक आवागमन में कई प्रकार की कठिनाई आती है।इन क्षेत्रों को तहसील स्तर का दर्जा भी प्राप्त है।यहां के व्यापारियों को अन्य क्षेत्रों से माल के आवागमन हेतु रेल सुविधा न होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय नागरिको की समस्या को ध्यान में रखते हुए अशोक नगर से ईसागढ़ होते हुए चंदेरी से ललितपुर रेलवे लाइन का सर्वे कार्य कराकर रेलवे लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाए । सांसद डॉक्टर के पी यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग रखते हुए कहा कि पूर्व मैं हुए सर्वे के बाद पिपरई ललितपुर रेलवे लाइन के निर्माण हेतु स्वीकृत राशि का आवंटन भी कराया जाए जिसकी लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा मांग की जा रही है सांसद डॉक्टर के पी यादव ने क्षेत्र के रेल सुविधाओं की बढ़ोतरी हेतु और भी कई क्षेत्रीय मांगों को रखा जैसे अशोकनगर निर्माणाधीन रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य में लेटलतीफी की बात भी रखी ठेकेदार द्वारा निर्धारित अवधि के बाद भी कार्य अपूर्ण है इसे शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए| गुना,अशोकनगर व् शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों लगाई जाएं| कोटा-बीना रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए एवं दोहरीकरण कर रही निर्माण एजेंसि द्वारा निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी संतुष्टि जताई| जिला शिवपुरी स्थित लुकवासा अटरूनी मार्ग पर अंडरब्रिज स्वीकृत कराए जाने की मांग भी रखी] रेलवे लाइन के नजदीक होने से इस रास्ते के में पुलिया वर्षा काल में पानी भर जाता है जिससे कि आवागमन अवरुद्ध हो जाता है और 15 से 20 गांव का संपर्क कट जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129