शिवपुरी। आमजन की सेहत के रखवाले यानि जिला खाद्य एवं अपमिश्रण विभाग के रखवालो की शह पर जिले में मिलाबट का कारोबार धड़ले से जारी है। हफ्ता, महीना के खेल में मिलाबट खोरों पर कार्रवाई करने की बजाए विभाग के आला अधिकारी उन्ही की तरफदारी करते नजर आते हैं। बीते रोज सर्वोदय नगर की जैन दूध डेयरी पर सेम्पल न भरते हुए तरफदारी करने का मामला ताजा उदाहरण है। आलम यह है कि अधिकारी कलेक्टर के आदेश पर भी अमल नहीं करते। जिसके पीछे लेनदेन के आरोप लग रहे हैं। नगर के कारोबारी स्वीकारते हैं कि खुलकर कारोबार करने के एवज में उन्हें तय राशि का भुगतान करना पड़ता है फिर कोई झांकने तक नहीं आता। बात गड़बड़ी की यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि दुकानों, होटल, डेयरी आदि के पंजीयन की की जाए तो वजन होने पर तत्काल पंजीयन कर दिया जाता है जो लेनदेन नही करते उनका पंजीयन नहीं किया जाता। या फिर रसूखदार लोगों के पंजीयन कर दिए जाते हैं।
यह है पंजीयन का स्टेटस
- शिवा ट्रेडर्स ने 8 जून को अप्लाई किया आज तक पंजीयन नहीं हुआ।
- लाल चन्द बद्री प्रसाद ने भी 8 जून को अप्लाई किया आज 42 दिन बाद तक पंजीकरण रिन्यूवल नही किया।
जबकि ये तत्काल किये जिन पर सवाल खड़े हो रहे
आपूर्ति स्टोर 5 दिसम्बर रिन्यू 8 दिसम्बर।
डेयरी वाला डिपार्टमेंटल
7 जुलाई अप्लाई 16 जुलाई को हो गया पंजीयन।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें