शिवपुरी। खनियाधाना तहसील स्थित सीतापाठा मात्र एक धार्मिक क्षेत्र नहीं है वरन देश की आजादी की गवाही का प्रमुख स्थान है। यह ऐतिहासिक धरोहर क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की आश्रय स्थली है। खनियाधाना स्टेट के तत्कालीन महाराज खलक सिंह जूदेव द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की क्रांतिकारी गतिविधियों में सहयोग के स्मरण सुनाए जाते थे, उनका खनियाधाना की माटी से अमर नाता रहा। सीता पाठा आकर उन्होंने स्वयं तथा अन्य क्रांतिकारियों को हथियार चलाना, बम बनाना सिखाए। नगर परिषद द्वारा यहाँ सुंदर पार्क का निर्माण कराया गया है। इसमें अमर शहीद की प्रतिमा लगाई गई है। आज़ादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानि चंद्रशेखर आज़ाद को उनकी जन्म जयंती 23 जुलाई पर खनियाधाना जाकर शिक्षाविद निर्भय गौड़ ने आज नमन किया.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें