शिवपुरी। कोरोना के कहर से पहले ही दम तोड़ चुके सिनेमाघरों के हालात जब बदलेंगे तब बदलेंगे लेकिन चोर हैं की मालिकों की गरीबी में आटा गीला करने से नहीं चूक रहे। नगर के पुराना चुंगी नाका स्थित प्रदीप मित्तल की शिव मंदिर टॉकीज में बीती रात चोर घुस गए। उन्होंने टॉकीज की मशीन के पैडल, दो स्टील के रील वाले खाली डिब्बे, बड़े कूलर की मोटर, पम्प चुरा लिया। आज जब मित्तल जी ने देखा तब पुलिस में आवेदन देकर चोरी की रपट दर्ज करने की गुहार लगाई है।
नगर के हर इलाके में चोर सक्रिय
बता दें कि इन दिनों नगर के सभी इलाकों में केबिल, मोटर, पंखे चोरी करने वाले बदमाश सक्रिय हो गए हैं। जो नगर के तीन थाना इलाकों की पुलिस को खुली चुनोती पेश कर रहे हैं।
सीसीटीवी में कैद फिर भी नहीं पकड़े

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें