शिवपुरी। यह जरूरी नहीं कि आपको दोनों डोज वेक्सीन लग जाये और आप संक्रमित न हों लेकिन इतना तय है कि कोरोना असरकारक नहीं होगा। इसलिये कह सकते हैं कि वेक्सीन के दोनों डोज यानि कोरोना प्रूफ। आज बुधवार को नगर के टूरिस्ट विलेज में वरिष्ठ पत्रकार एवम मामा का धमाका डॉट कॉम के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला मामा को वेक्सीन का सेकिंड डोज लगाया गया। उन्हें सिस्टर रजनी परिहार ने वेक्सीन लगाई। इस मौके पर शुक्ला को पहला डोज लगाने वाली सिस्टर रेखा रजक भी मौजूद रही। टूरिस्ट विलेज में आज 335 वेक्सीन लगाई गई। इस मौके पर अरशद खान, बीएलओ नगेन्द्र रघुवंशी, राजीव श्रीवास्तव, मोहर सिंह पटेल आदि मौजूद थे। बता दें कि कोरोना होने के चलते शुक्ला को देरी से दूसरा डोज लगाया गया जबकि उनकी पत्नी, दोनों बेटियों को पहले ही दोनों डोज लगाए जा चुके है।
मुझे लगी आप भी लगवाइये

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें