Responsive Ad Slot

Latest

latest

कुख्यात बदमाश 'प्रकाश पारदी' और 'हरभजन पादरी' 'गुना पुलिस के मेहमान'

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
चार हत्या के मामले में जमानत से फरार 5,000 रूपये का इनामी कुख्यात बदमाश प्रकाश पारदी अवैध शराब बेचते धराया
साथ ही उज्जैन में हुई 10 लाख की चोरी में शामिल आरोपी हरभजन पारदी को गुना पुलिस ने पकड़कर उज्जैन पुलिस को सौंपा
गुना। गुना पुलिस को दो बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। कुख्यात प्रकाश पादरी और हरभजन पादरी पुलिस के मेहमान बन गए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिये गुण्डा, बदमाशों, फरार आरोपियों, वारंटियों आदि की धरपकड़ हेतु विशेष टीम गठित की गई है एवं टीम को बदमाशों की तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के पालन में पुलिस टीम द्वारा आपराधिक तत्वों की धड़पकड़ में सक्रियता से कार्यवाही करते हुये एक के बाद एक फरार आरोपियों को दबोचकर उनके अंजामों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी सिलसिले में गुना पुलिस द्वारा दो और कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा है।
  गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2004 में थाना धरनावदा अंतर्गत ग्राम कनेरा में पारदी समाज के दो गुटों में हिंसक झड़प हुई, इस झड़प में एक गुट के 4 व्यक्तियों तो दूसरे गुट के एक व्यक्ति की हत्या एवं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुये थे। इस घटना में मृतक रज्जू पारदी, सोहन पारदी, रेवत पारदी एवं हेमराज पारदी की हत्या के बाद दूसरी पार्टी के आरोपी जंडेल पारदी एवं अन्य 17 नामजद आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 240/04 धारा 302, 147, 148, 149, 307 भादचि का प्रकरण कायम किया गया था। तो दूसरी पार्टी के मृतक टीनू पारदी की हत्या को लेकर आरोपी जौरावर पारदी एवं अन्य 10 नामजद आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 241/04 धारा 302, 147, 148, 149 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस द्वारा उपरोक्त दोंनो प्रकरणों के नामजद आरोपियों को समय-समय पर गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही की गई थी। उल्लेखनीय है कि उपरोक्तानुसार हुये संघर्ष में चार हत्याओं में दर्ज अप.क्र. 240/04 के आरोपी प्रकाश पुत्र कनकन पारदी निवासी ग्राम कनेरा, जिसे पुलिस द्वारा घटना के बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो वर्ष 2006 में जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया था और अपने मूल गांव कनेरा को छोड़कर कही दूसरे शहरों में रहने लगा। जिसकी गिरफ्तारी के लिये माननीय न्यायालय गुना द्वारा वर्ष 2014 में स्थाई वारंट जारी किया गया था एवं आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी पर 5,000/-रूपये के इनाम की उद्घोषणा भी की गई थी। गुना पुलिस द्वारा आरोपी प्रकाश पारदी की लगातार सघनता से तलाश की जा रही थी, लेकिन जिसके अपना मूल गांव छोड़कर चले जाने से वह पुलिस के हाथ नहीं आ पा रहा था।
  चार हत्याओं के मामले में फरार बदमाश प्रकाश पारदी के आज ग्राम गादेर के जंगल में अवैध कच्ची शराब बेचने के लिये खड़े होने की जानकारी गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा को मिलने पर उनके द्वारा तत्काल धरनावदा थाना एवं गुना से पुलिस टीम रवाना की गई। पुलिस टीमों द्वारा त्वरित एवं तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये ग्राम गादेर के जंगलों की घेराबंदी की गई एवं जहां से आरोपी प्रकाश पारदी को दबोच लिया गया, पुलिस को जिसके पास दो प्लास्टिक की केनों में 60 लीटर कच्ची शराब मिली है, जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरूद्ध पृथक से थाना धरनावदा में अप.क्र. 253/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को दोनों ही प्रकरणों अवैध शराब एवं स्थाई वारंट में गिरफ्तार कर  माननीय न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। इसी प्रकार गिरफ्तार दूसरे आरोपी हरभजन पुत्र सुखराम पारदी निवासी ग्राम कनेरा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 16 जून 2021 को उज्जैन के चिन्तामण गणेश थाना अंतर्गत 5,30,000/-नगद एवं करीबन 4,70,000/-रूपये के जेवरों सहित कुल कीमती 10 लाख रूपये की चोरी की बारदात को अंजाम दिया था, जिस पर से चिंतामण गणेश थाने पर अप.क्र. 207/21 धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण दर्ज है। इस मामले में आरोपी हरभजन पारदी की उज्जैन पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। उज्जैन पुलिस से चोरी की उक्त बारदात में बदमाश हरभजन पारदी के शामिल होने की जानकारी मिलने पर गुना पुलिस द्वारा हरभजन पारदी की सघनता से तलाश की गई और जिसके संबंध में आज मुखबिर से मिली सूचना पर टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवही कर आरोपी हरभजन पारदी को दबोच लिया गया एवं जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु उज्जैन पुलिस को सौंप दिया गया है।  
उपरोक्तानुसार चार हत्याओं के मामले में जमानत से फरार कुख्यात पारदी बदमाश एवं चोरी के संगीन मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने में धरनावदा थाना प्रभारी उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह बुंदेला, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मसीह खांन, उप निरीक्षक रासविहारी शर्मा, प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक अजेन्द्रपाल सिंह, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक धीरेन्द्र राजावत, आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा इस टीम को पुरूष्कृत किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129