शिवपुरी। नगर की पॉश कॉलोनी में ख्यातिनाम एक डॉक्टर के घर आज शाम एक युवती की मौजूदगी में जमकर हंगामा खड़ा हो गया। बात यहाँ तक बढ़ गई कि डॉक्टर किसी अनहोनी के डर से घर के द्वार पर आ खड़े हुए। बाद में पुलिस को मौके पर बुलाया गया। इस मामले में जो जानकारी सामने आई वह यह है कि एक नर्स डॉक्टर के घर पहुंची जिसने 'आजकल के हिसाब से' वस्त्र पहने हुए थे। उसने महिला डॉक्टर से अकेले में बात करने को कहा तो डॉक्टर पति घर के बाहर निकलकर खड़े हो गए और पुलिस बुलवाई। बाद में सूबेदार गायत्री ईटोरिया मोके पर गई और दोनों की बातचीत करवाकर मामला सुल्टाया।
पड़ोसी ने बताया
डॉक्टर के पड़ोसियों ने बताया कि उक्त युवती एक नर्स है और उसका कहना है कि कुछ साल पहले अस्पताल में ड्यूटी से महिला डॉक्टर ने उसे हटवाया था। अब भी उसके साथ नोकरी में गड़बड़ हो रही है जिसके पीछे भी डॉक्टर का ही हाथ है। वह उसे लेकर बुराई करती रहती हैं इसलिए आज युवती खुन्नस खाकर डॉक्टर के घर आ धमकी। हालांकि पुलिस ने उक्त युवती और डॉक्टर की बात करवा दी। पुलिस के अनुसार उनका आपस का जो विवाद था अब शांत हो गया इसलिये कोई कार्रवाई नहीं हुई। इधर पॉश कॉलोनी में एक डॉक्टर के घर एक घण्टे के इस एपिसोड को लेकर नगर में चर्चाओं का दौर जारी है। इस बारे में हमने डॉक्टर और युवती दोनो से संपर्क का प्रयास किया लेकिन बात सम्भव नहीं हो सकी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें