शिवपुरी। नगर के टाटा के समर्थ कार शो रूम पर नेक्सन, अल्ट्रोज, टीआगो की धूम मची हुई है। इसकी वजह वाहनों के दमदार फीचर्स ओर स्टाइल है जो युवाओ से लेकर महिलाओं, युवतियों और हर वर्ग को रास आता है।टाटा नेक्सन, अल्ट्रोज का सुरक्षा यानि सेफ्टी के मामले में किसी से कोई मुकाबला नहीं यह 5 स्टार रेटिंग वाहन हैं। जो आज की पहली जरूरत है। यही वजह है कि ग्राहकों को यह खूब पसन्द आ रही है। अनुज भटनागर बताते हैं कि टाटा की कार को ग्राहकों की पसंद ओर जरूरत के हिसाब से डिजाइन कर तैयार किया गया है। आज किसी भी मुकाबले में टाटा के आगे कोई नहीं ठहरता। समर्थ कार्स प्राइवेट लिमिटेड शिवपुरी पर Tata Nexon, altroz अपने लुक, मजबूती और सेफ्टी फीचर्स में 5 स्टार्स रेटिंग होने से ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। खास बात यह है कि यह जितनी शहर में पसन्द की जा रही हैं उतनी ही अंचल में भी इन्ही का बोलबाला है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें