शिवपुरी। नगर में कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए बुधवार से रोको टोको अभियान की शुरुआत हो गई है। कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल सहित कई आला अधिकारी शहर के बाजार में निकल पड़े हैं।
माधव चौक चौराहे से शुरू हुआ यह अभियान शहर के सदर बाजार आदि बाजारों में जारी है। लोगों को सचेत करने हैंडबिल भी दिए जा रहे हैं। लोगों को समझाईश दी जा रही है कि वे मास्क लगा कर रखें। जो लोग मास्क ना लगाएं उन्हें सामान ना दे। इसके अलावा वेक्सीन जरूर लगवाएं। कलेक्टर ने कहा कि जिले में अभी कोरोनावायरस नहीं है लेकिन यही हालात आगे भी कायम रहे। कोई मरीज दोबारा से सामने ना आए इसके लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे सभी दुकानदार साथियों से अनुरोध है कि खुद वेक्सीन लगवाए और दूसरों को भी वेक्सीन लगाने के लिए कहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें