सुमोना चक्रवर्ती को मिस कर रहे फैंस
मुम्बई। द कपिल शर्मा शो की जल्द वापसी होने जा रही है। शो का पहला प्रोमो सामने आया है, इसमें सभी सातों लीड कॉमेडियंस तो नजर आ गए लेकिन सुमोना चक्रवर्ती कहीं दिखाई नहीं दीं। इस पर फैंस ने सुमोना के बारे में भी पूछा है। फैंस ने सुमोना के शो में होने को लेकर संदेह जताया है।
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो एक बार फिर दर्शकों को हंसाने को तैयार है। रविवार को शो की वापसी का ऐलान करने के बाद अब शो का प्रोमो क्लिप सामने आया है। इसमें टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो एक बार फिर दर्शकों को हंसाने को तैयार है। कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक ने यह प्रोमो वीडियो साझा कर लिखा 'यह गैंग दोबारा जबरदस्त बैंग के साथ वापस आ गई है. प्रोमो शूट का पहला दिन...सभी के साथ क्या प्यारा दिन रहा...अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं और ये टोली आपको फिर हंसाने वाली है.' अर्चना पूरन सिंह ने भी प्रोमो को शेयर कर लिखा 'ड्रीम टीम वापस आ गई है। जल्द ही मिलते हैं..' सुमोना को मिस कर रहे फैंस। द कपिल शर्मा शो की वापसी में सभी सातों लीड कॉमेडियंस तो नजर आ गए लेकिन सुमोना चक्रवर्ती कहीं दिखाई नहीं दीं। इस पर फैंस ने सुमोना के बारे में भी पूछा है। फैंस ने सुमोना के शो में होने को लेकर संदेह जताया है। मालूम हो सुमोना ने शो के पहले सीजन में सरला गुलाटी और सीजन 2 में भूरी के रोल में काम किया था। शो में कपिल और सुमोना के बीच अच्छी केमिस्ट्री नजर आई थी।
शो के प्रोमो में कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुदेश लहरी और भारती सिंह मौजूद हैं. शो की शूटिंग शुरू हो चुकी
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें