शिवपुरी। विदिशा से आरम्भ सिंध नदी शिवपुरी जिले के बड़े भू भाग से होकर गुजरती है। कोलारस अनुविभाग के बड़े हिस्से में सिंध का कब्जा है। हर बारिश के मौसम में वह इस हिस्से की दावेदारी उफान पर आकर जता भी देती है। आजकल सिंध फिर यौवन पर है। इसी क्रम में रविवार 8 अगस्त को सिंध के किनारे पर कुछ लोगों को विक्टोरिया क्वीन के चित्र वाले 1 रुपये के 1862 ईशवी के सिक्के हाथ लगे।
ऐतिहासिक सिक्के को लेकर हमारे प्रतिनिधि देवेंद्र भार्गव ने बताया कि कुछ युवा सिंध को तैरकर पार करते हैं उन्हीं युवकों को यह सिक्के किनारे पर हाथ लगे हैं। आपको बता दें कि नदी से वाहन पार करते समय पूर्व समय में यात्री सिक्के नदी में डालकर हाथ जोड़ते थे। सुखद यात्रा की कामना के लिये ऐसा किया जाता था। स्थानीय लोगों के अनुसार इस बार सिंध जोरदार उफनी यहाँ तक कि उसके घाट तक कटकर बड़े हो गए उन्हीं घाट से यह सिक्के मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें