शिवपुरी। सिंध के लगातार तांडव से अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के गेट आज रात 10 बजे खुलेंगे। जलस्तर आज 342 मीटर हो जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। डेम प्रभारी इंजीनियर वीपी कौशिक ने बताया कि सायरन बजाकर गेट खोले जाएंगे। निचले ग्रामो के साथ ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी के ग्रामों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डेम की कुल भराव छमता 346.25 मीटर है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें