शिवपुरी। संतुष्टी परिवार द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्र बैराड़ के गांव आकुर्सी, कुपयेरा एवं एचबरा में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राशन की किट कपड़े जूते चप्पल कंबल आदि का वितरण किया गया अभी हाल ही के दिनों में शिवपुरी जिले में जो बाढ़ आई थी उससे हमारे जिले के कई गांव प्रभावित प्रभावित हुए उनके दुख दर्द को संतुष्टि परिवार ने भी महसूस किया इसी क्रम में संतुष्टि परिवार के सदस्यों ने पैसा इकट्ठा किया एवं संतुष्टि मैनेजमेंट की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की गई। इस तरह संतुष्टि परिवार ने 100 किट मनियर तो 125 किट बैराड़ में वितरित की। अभी कुछ दिन पहले मनियर
डूब क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन किट कपड़े एवं अन्य जरूरी सामान दिया गया इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए संतुष्टि परिवार एवं मैनेजमेंट द्वारा आज बैराड़ के बाढ़ प्रभावित गांव अकुर्दी कूपयेरा एवं एचबारा गांव मैं जाकर बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन किट कपड़े जूते चप्पल एवं अन्य जरूरी सामान दिया गया साथी उन्हें बताया गया कि इस दुख की घड़ी में संतुष्टि परिवार आपके साथ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें