शिवपुरी। नगर के प्राचीन पर्यटन स्थल भदैया कुंड को किसी की जोरदार नजर लग गई है। बीते रोज अकल्पनीय पानी कहर बनकर टूटा। रास्ते से लेकर रेलिंग, महंत के बर्तन, बिस्तर से लेकर सब कुछ नष्ट हो गया। वह अभी तक जीर्णशीर्ण पड़ा हुआ था कि तभी शनिवार की सुबह तीन शेड के पास वाला एक 100 साल पुराना पेड़ जमीदोज हो गया। जमीनी सतह के फर्श को उखाड़कर पेड़ जब गिरा तो उसने टीन शेड तक निपटा डाली। जिला प्रशासन की पर्यटन बढाने की मंशा पर यह वज्रपात हुआ है। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें