शिवपुरी। नगर के फतेहपुर वार्ड 15 में एडवोकेट भरत ओझा के घर के पिछले हिस्से में एक गड्ढा बरसात में मुसीबत बन गया। पानी से भरे इस गड्ढे के फेर में एक गरीब की झोपड़ी गिर गई जबकि जल भराव से 10 घरों पर खतरा मंडरा रहा है। नपा से ओझा ने शिकायत की लेकिन गड्ढा समय रहते बन्द नहीं करवाया गया जिससे बारिश में वह परेशानी बढ़ा रहा है।

मैने अतिक्रमण और साफ सफाई के संबंध में सीएम हेल्पलाइन 181पर विनम्र निवेदन किया कि तो भी कुछ नहीं हुआ बल्कि मुझे तो सरपंच प्रतिनिधि द्वारा धमकी भी दी गई और शिकायत समझकर विभागीय अधिकारियों ने झूठी रिपोर्ट बनाकर प्रकरण को बंद ही करा दिया और मुझे इस संबंध में कोई भी सूचना नहीं दी गई।मेरे पास कॉल रिकॉर्डिंग भी सबूत है।
जवाब देंहटाएंकृपया ध्यान आकर्षित करा का कष्ट करें।
जवाब देंहटाएं