Responsive Ad Slot

Latest

latest

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए अब नीट की परीक्षा देनी होगी, आवेदन 10 तक

सोमवार, 9 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए अब छात्रों को एमबीबीएस की तरह ही नीट की परीक्षा देनी होगी, इसके कटऑफ के आधार पर ही नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए ने बीएससी नर्सिंग समेत मेडिकल पाठ्यक्रमों में स्नातक यूजी करने वाले छात्रों के लिए इस साल से ही नीट अनिवार्य कर दिया है। नीट 2021 में आवेदन के लिए छात्रों को 10 अगस्त शाम 5 बजे तक फार्म भरना होगा। अभी तक नर्सिंग में 12वीं के नंबरों के आधार पर प्रवेश मिलता था। बता दें कि बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यार्थियों की आयु 31 दिसंबर 2021 तक कम से कम 17 साल होनी चाहिए। आवेदन करने वाला फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी से 12वीं पास हो और 45% अंक भी होना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ओपन स्कूल से पास होने वाले छात्र भी बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पीसीबी में 40% अंक लाना जरूरी है। बता दें कि अभी तक एडमिशन 12वीं के आधार पर होता रहा है इसमें ज्यादातर ग्रामीण और दूरदराज के विद्यार्थी शामिल होते हैं ऐसे में तारीख निकट है तो परीक्षार्थियों को परेशानी हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129