बैराड़। (माखन सिंह धाकड़.की रिपोर्ट)
11 वी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल मनोज कुमार शर्मा के निर्देशानुसार व डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय (ऑप्स कमांडर) के निगरानी में मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी के हालात को देखते हुए तत्काल ही दो टीमो को तैनात किया गया ।
गौरतलब इस प्रकार है कि मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी में फ्लैश फ्लड व भारी मात्रा में अचानक कई गांवों में बाढ़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया जिसमे बहुत से ग्रामीण व पशुओ को फसे होने की सूचना शिवपुरी के जिला अधिकारी से प्राप्त हुई ।
इसी क्रम में मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी के के हालात को देखते हुए शिवपुरी के थाना बैराड़ के अंतर्गत गांव - हरई में एक टीम राष्ट्रीय आपदा मोचन का तैनात किया गया और साथ ही साथ दूसरी टीम राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जिला शिवपुरी के गाँव -भटौता में तैनात किया गया है I
11-एन टीम के टीम कमांडर -निरीक्षक राजेश कुमार मीणा जिनके टीम के बहुदार रेस्क्यूवेरो द्वारा अभी तक 51 लोगो को फ्लड प्रभववित एरिया से निकला जा चुका है ।
दूसरी टीम11-एम टीम कमांडर निरीक्षक-नागेन्द्र सिंह के साथ कूल 30 रेस्क्यूवेरो व गोताखोरों के साथ जिला शिवपुरी में राहत बचाव कार्य अभी भी जारी ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें