ग्वालियर। ब्रह्म के स्वर पत्रिका के चौथे अंक का विमोचन 14 अगस्त को थियोसोफिकल सोसायटी फूलबाग ग्वालियर में शाम 4 बजे होगा। पूर्व शिक्षा मंत्री रविन्द्र शुक्ला कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे। भूपेंद्र बालोठिया प्रदेश प्रभारी अभा ब्राह्मण महासभा (रा), जितेंद्र शर्मा परशुराम सेना अभा ब्राह्मंड महासभा (रा) एवम प्रधान संपादक ब्रह्म के स्वर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें