शिवपुरी। 16 अगस्त से ग्वालियर-गुना-ग्वालियर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। खास बात यह है कि वह पनिहार, घाटीगांव, रेंहट, पाड़रखेड़ा, खजूरी, खोंकर, रांवसरजागीर, तरावटा, बदरवास, कोलारस, लुकवासा, म्याना, मोहना सहित अन्य सभी छोटे स्टेशन पर रुकेगी।
यह है ग्वालियर से चलने का समय
ग्वालियर से सुबह 08:20 चलकर मोहना 09:41, शिवपुरी 10:45, कोलारस 11:18, लुकवासा 11:35, बदरवास 11:48 , म्याना 12:12, गुना 01:35 पहुंचेगी।
यह है गुना से ग्वालियर चलने का समय
वापसी में गुना से दोपहर 3:10 बजे चलकर 03:32 बजे म्याना, 4:00 बजे बदरवास, 04:17 बजे लुकवासा, 4:35 बजे कोलारस, 5:25 बजे शिवपुरी, 06:38 बजे मोहना तथा 10:35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
रेलवे ने कहा कोरोना गाइड लाइन का करें पालन
ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को लेकर रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की है कि यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। किसी भी वजह से भीड़ भाड़ ना करें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। ग्वालियर-गुना के मध्य अनारक्षित गाड़ी संख्या 01884/01883 ग्वालियर-गुना-ग्वालियर एक्सप्रेस जबकि गाड़ी संख्या 01884 ग्वालियर- गुना स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.08.2021 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन ग्वलियर स्टेशन से 08.20 बजे प्रस्थान कर, 10.45 बजे शिवपुरी पहुँचकर, 10.50 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर, 13.35 बजे गुना स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01883 गुना- ग्वालियर स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.08.2021 से आगामी सूचना तक प्रतिदिन गुना स्टेशन से 15.00 बजे प्रस्थान कर 17.27 बजे शिवपुरी पहुँचकर,17.32 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर, 22.35 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुँचेगी। इस गाड़ी में 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 10 डिब्बे रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पनिहार, घाटीगांव, रेंहट, मोहाना, पाडरखेड़ा, खजरी, शिवपुरी, खोंकर, कोलारस, लुकवासा, बदरवास, रायसर, म्याना एवं तरावटा स्टेशनों पर रुकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें