जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने 18वी बटालियन मे मनाया रक्षाबंधन
शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिलाओ ने शिवपुरी के चंदनपुरा 18वी बटालियन परिसर में मनाया जवानों के साथ रक्षाबंधन। जिसमे जेसीआई की महिलाओ ने डीएसपी राकेश सांखवार सहित 80 लोगो को रक्षा सूत्र बांधे ओर सभी जवानों ने जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिलाओ का सम्मान किया ओर उन्हें वचन दिया कि वो सभी जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिलाओ की रक्षा करेंगे। वो अपने देश व अपनी बहनों पर आंच न आने देंगे। जिसमे आइपीपी 2030 जेसी प्रियंका शिवहरे , अध्यक्ष जेसी स्मिता सिंघल , जेसी नीतू जैन (ज्वैलर्स) , जेसी रसमी गोयल , जेसी नीता श्रीवास्तव एवं सभी जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिलाए उपस्थित रहीं। अंत में डीएसपी राकेश सांख्वार एवं जवानो ने सभी जेसी बहनों को अपने हाथ से बनाए पुष्पगुक्ष देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें