शिवपुरी। सरकार और प्रशासन के ध्यानाकर्षण के पश्चात् किए सफल प्रयासों से महुअर नदी में मौत से जूझ रहे 19 लोगों को कुछ ही घंटों मे ITBP ने सिरसौद से सुरक्षित निकाला। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता धर्यवर्धन शर्मा ने ग्वालियर के सांसद विवेक शेज्वलकर, प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, जिलाध्यक्ष राजू बाथम आदि की जानकारी मे लेकर ज़िला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारीयों से यथा शीघ्र समुचित प्रवन्ध कर नागरिकों की जान बचाने हेतु सहयोग की अपील की । सरकार के दोनों मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे एवं महेन्द्र सिंह सिसोदिया भी पल पल की जानकारी जुटाकर आवास्यक जतन कर रहे थे और संसाधन भी उपलब्ध करा रहें थे । मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , ग्रह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आदि का शिवपुरी के पीड़ित जनो ने धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।
कल देर रात नावली डैम के गेट खोलने से अचानक बड़े जल स्तर मे लोग फस गए थे ।
आई टी बी पी करेरा के सहयोग से प्रशासन द्वारा उनको बचा लिया गया है । सरकार , संगठन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया है ।
पुल ढहा
सिरसौद पिछोर मार्ग ओर नगर शिवपुरी में बाकड़े मन्दिर के आगे पुल छतिग्रस्त हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें