सागर। दिनांक 22/08/2021
समय 11:08 बजे मिली सूचना जिसमें 10-12 मिनट में घंटना स्थल पर पहुंची
मोतीनगर 108 एम्बुलेंस भोपाल रोड बड़ीनाद्दी के पास हुआ एक्सिडेंट जिसमें दो व्यक्ति को आई गम्भीर चोट , मनोज अहिरवार पिता रामदयाल 25 वर्ष व कमलेश पिता रामदयाल 22 वर्ष निवासी काकागंज वार्ड=दोनों भाई जो बालाजी बियार हाउस में मजदूरी करने जा रहे थे अचानक मोतीनगर बदिनाद्दी के पास कार ने मार दी टक्कर जिसमें मरीज को सिर पैर व सीने में गंभीर चोट आई, मौके पर पहुंची मोतीनगर थाना लोकेशन 108 एम्बुलेंस के स्टॉफ डॉ. सौरव जैन पायलट बदन सिंह अहिरवार ने घायल को प्राथमिक उपचार करते हुए शीघ्र ही जिला चिकि्सालय सागर में भर्ती कराया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें