शिवपुरी। शहर के जाने-माने फोटोजर्नलिस्ट विक्रम सोलंकी ने दो युवकों की जान बचा ली शहर के बतिया कुंड पर एकाएक बड़े पानी के तालाब के बीच दो युवक पास गए जिसमें से एक पानी में रहने लगा विक्रम अच्छे तैराक हैं उन्होंने तत्काल पानी में छलांग लगाई और तरुण आहूजा को बचा लिया जबकि उसी के साथ मौजूद मोनू भार्गव पानी मे फस गया। जब विक्रम ने देखा कि पानी ही रौद्र रूप दिखा रहा है और भार्गव को बचाना संभव नहीं है तो उन्होंने एसपी राजेश सिंह चंदेल को फोन लगाया जिसके बाद मौके पर एडीएम अरविंद बाजपेई सहित एनडीआरएफ के जवान भेजी गए हैं जिन्होंने किसी तरह उक्त युवक को भी पानी से बाहर निकाला है बता दें कि भदैया कुंड की चारदीवारी खतरनाक हो गई है पूर्व एसडीएम उपाध्याय ने चेतावनी दी थी कि है कभी भी धराशाई हो सकती है आज तेज बारिश के बाद उसका कुछ ऐसा जमींदोज हो गया भैया को नियमित रूप से श्रावण मास में जाने वाली विक्रमशिला किया ने बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ में पहली बार बरेली आप उन पर इस हफ्ते तक पानी देखा है इससे पहले कभी इतनी तेजी से पानी नहीं आया जो सभी सीमाएं तोड़ गया है अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाढ़ किस हद तक कहर बरपा रही है बचाव कार्य के दौरान फिजिकल थाना प्रभारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें