शिवपुरी। कोलारस अनुविभाग के पचावली पर नया पुल बीते सालों से बनकर तैयार खड़ा हुआ है। लाम्बा एन्ड लाम्बा कम्पनी ने पुल तैयार किया था। वह 2 साल मशीनरी और लेवर के साथ रुकी यह सोचकर कि पुल को जोड़ने वाली दोनो तरफ की एप्रोच रोड भी वही बना लेगा लेकिन बाद में उसे जाना पड़ा। अब अच्छी खबर यह आई है कि पुल पर ट्रैफिक शुरू करने के चलते विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दोनों तरफ की एप्रोच रोड का काम शुरू करवा दिया और दीवार खड़ी होकर मिट्टी का भराव भी हो चुका लेकिन इसी दीवार के धसकने की जानकारी मिली है। हमारे रिपोर्टर देवेंद्र भार्गव ने जो फ़ोटो भेजी हैं उसमें दीवार अपनी जगह छोड़कर खिसकी दिखाई पड़ रही है। विधायक रघुवंशी को संज्ञान लेना होगा।
पैदल निकलना शुरू

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें