शिवपुरी। बाढ़ पीड़ितों की लोग बढ़ चढ़कर मदद कर रहे हैं इसी क्रम में नगर के निचला बाजार स्थित आज चन्द्र प्रभु जैन मंदिर शिवपुरी समाज द्वारा 200 पुरूष, महिलाओं, बच्चों के वस्त्र एवं प्लास्टिक की बाल्टी, मग उपलब्ध कराई गई। समाज के पूर्व अध्यक्ष सूरज जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष बीजेपी ओमी जैन, अंकुर जैन (CA), ऋषव जैन, श्रीविजय प्रधान, पवन जैन, निर्मल शर्मा, पल्लन गोयल, निहित जैन(चौधरी ), चितरंजन जैन, श्री ओएल जैन (Retd ITO), मुकेश अग्रवाल आदि ने श्री राजेश परिहार (जिला संयोजक आ,ज,क, बिभाग) के आग्रह पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बांटने के लिए सामग्री प्रदान की।समाज बंधुओं ने कहा कि आगे भी जैन समाज तत्पर सहयोग के लिए तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें