शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम रेडिएंट कॉलेज का आज स्थापना दिवस है। साल 21 में
प्रवेश के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। न्यू रेडियंट आईटीआई, ककरवाया शिवपुरी पर फलदार पौधों को रोपा गया। जिसमें आम, चीकू, नीबू, अनार, जामफल आदि पौधे रोपे गए। इस कार्यक्रम में नगर के ख्यातिनाम वकील विजय तिवारी, डॉक्टर एसपीएस रघुवंशी, आईटीआई के प्राचार्य नितिन मंदसोरवाले, मदद बैंक केमुखिया ओर हरियाली के संवाहक ब्रजेश तोमर, धमाका के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला, रेडिएंट के संचालक शाहिद खुशी खान, अखलाक खान आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें