Responsive Ad Slot

Latest

latest

रेलवे के टिकिट सुपरवाइजर से दिनदहाड़े 23 हजार लूटने वाले बदमाश पकड़े

शनिवार, 21 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस द्वारा रेलवे सुपरवाइजर से हुई लूट का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना  दिनांक 18.8.21 की है जब फरियादी ने थाना आकर सूचना दी की मैं रेलवे में सुपरवाइजर हूं और रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर मेरी ड्यूटी है आज मैं अपनी ड्यूटी समाप्त कर लगभग 4:00 बजे रिजर्वेशन काउंटर बंद कर कार्यालय का ताला लगा रहा था उसी समय तीन अज्ञात लोगों ने मेरे सिर पर कट्टा लगा कर मेरे पास रखें ₹23000 लूट लिए एवं मुझे धक्का देकर भाग गए उक्त सूचना पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 476/21 कायम कर विवेचना में लिया गया 
उक्त मामले को गंभीरता से लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा घटना का पर्दाफाश करने एवं आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा मुखवर तंत्र सक्रिय किया गया एवं आरोपियों की पड़ताल की गई । आज दिनांक 21.08.2021 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मटका पार्क में तीन व्यक्ति कुछ पैसों का बंटवारा कर रहे हैं संदिग्ध प्रतीत होते हैं जिस पर से थाना प्रभारी कोतवाली ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी श्री शिवपुरी के मार्गदर्शन में टीम को मटका पार को भेजा वहां पहुंचकर टीम ने देखा कि 3 लोग पैसों का बंटवारा कर रहे थे उनसे पूछताछ करने पर संदिग्ध प्रतीत हुए जिस पर थाने लाकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो तीनों आरोपियों ने रेलवे सुपरवाइजर के साथ हुई लूट की घटना को करना स्वीकार किया उक्त आरोपियों से लूट के पैसों में से ₹ 10000 एक 315 बोर का कट्टा एवं फटा हुआ बाउचर एवं टिकिट जिसकी कीमत करीब 2670 रु. है बरामद किए गए।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि अमित चतुर्वेदी, उनि रामेश्वर शर्मा, उनि सुमित शर्मा, उनि. रामचंद शर्मा, सउनि. अमृतलाल, सउनि बृजेन्द्र पाठक, सउनि बृपाल सिंह तोमर, प्रआर जगेश, आदेश धाकड़, ऊदल सिंह गुर्जर, रघुवीर पाल आर नरेश यादव, भूपेन्द्र यादव, रामजी पाराशर, आर.चा. सरद यादव कन्ट्रोल रुम से आर प्रदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129