Responsive Ad Slot

Latest

latest

25, 26 को वैक्सीन के महाभियान में खुद ही नहीं पड़ोसियों को भी लगवाइए वेक्सीन

रविवार, 22 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
- रक्षाबंधन के रक्षासूत्र के बाद vaccination का सुरक्षासूत्र
- कोरोना से तभी सुरक्षा जब खुद के साथ दोस्तों और पड़ोसियों को भी लगे वेक्सीन
- तीसरी लहर की आहट के बीच वेक्सिनेशन ही है जान की सुरक्षा
शिवपुरी। करीब 2 साल बाद हमने जोरदार ढंग से रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाया है। दिल खोलकर और कोरोना का डर भूलकर हमने रिश्तों की जंजीर फिर से कस ली यह अच्छी पहल है। भगवान करे यह त्योहारों के सिलसिले इसी तरह चलते रहे। लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिये कि कोरोना के तीसरे दौर की बातें बन्द नहीं हुई हैं। केरल में कोरोना का कोहराम जारी है। खैर भगवान करे वह मध्यप्रदेश में न आये लेकिन तब भी आप सभी से एक अनुरोध है कि हमें कोरोना के एकमात्र उपाय वेक्सीन को जरूर अपनाना है। जिले के ज्यादातर स्मार्ट और जागरूक लोग वेक्सिनेशन करवा चुके हैं। उन्हें दोनो डोज लग भी चुके हैं। जिन्हें नहीं लगे वे जल्द वेक्सीन लगवाये। हम सभी का फर्ज है कि खुद के साथ दोस्तों, पड़ोसियों को भी वेक्सीन आवश्यक रूप से लगवाये। 
समझिये पड़ोसी, दोस्तों को वेक्सीन क्यों जरूरी
वेक्सीन लगवाने के बाद व्यक्ति खुद कोरोना प्रूफ हो जाता है लेकिन वह किसी दूसरे को पॉजिटिव कर सकता है। यही वजह है कि  खुद और अपने पड़ोसियों को वेक्सीन लगवाने प्रेरित करें। इस बात को हल्के में न लें। 
रक्षाबंधन के रक्षासूत्र के बाद vaccination का सुरक्षासूत्र
आइये शपथ ले कि हम रक्षाबन्धन के रक्षा सूत्र के बाद वेक्सिनेशन का सुरक्षसूत्र अपनाएं। खुद सुरक्षित रहें, पड़ोसियों को भी वेक्सीन लगवाये। 
25 को लगेगें दोनों डोज, 26 को एक
25 अगस्त को जिले में वेक्सिनेशन का महाभियान है। इस दिन सभी सेंटर्स पर दोनों डोज लगाए जाएंगे। जबकि 26 को वेक्सीन का सेकिंड यानि सिर्फ दूसरा डोज लगेगा। केंद्रों के नाम हम जल्द ही आपको उपलब्ध करवाएंगे। 
सीएम, श्रीमंत, सिंधिया ने भी की अपील
प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्री श्रीमन्त यशोधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल ने जिले के लोगों का वेक्सीन में बढ़चढ़कर भाग लेने पर आभार प्रकट किया और कहा कि जीवन की सुरक्षा को शिवपुरी जिले के लोगों ने सबसे पहले संमझा ओर वेक्सीन लगवाई है। इस इरादे में कमी न आने देवे ओर बुजुर्ग, युवा, महिलाओं सभी को वेक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें।
समीर गांधी की अपील
25 व 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महा अभियान है हम सभी शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का यह कर्तव्य है कि अब हम बाकी बचे हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें खासतौर से जिन्होंने फर्स्ट दोज लगवा ली है उन्हें सेकंड डोज के लिए अवश्य प्रेरित करें क्योंकि लोग  फर्स्ट दोज लगवा कर भूल गए हैं।
-
 अपील
मेरा शिवपुरी निवासियों से अनुरोध है की मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे द्वितीय टीकाकरण महा अभियान का हिस्सा बने और मध्य प्रदेश शासन के कोरोना महामारी से लड़ने के एस अहम प्रयास को सफल बनाने में हमारा सहयोग करें यदि आपने अपना पहला टीका नहीं लगवाया है तो आप अपना पहला टीका लगवाएं और यदि आपने अपना द्वितीय टीका नहीं लगवाया है तो आगामी 25 और 26 अगस्त को मध्य प्रदेश शासन के द्वितीय टीकाकरण महा व्यान का हिस्सा बन स्वयं का टीकाकरण कराए। एवम अपने परिजन,परिचित,पडौसियो और सहकर्मियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
 समस्त साथियों से निवेदन है की वह अपने बूढ़े माता-पिता के साथ स्वयं आए यदि किसी कारणवश आप नहीं आ सकते हैं तो उन्हें प्रथम टीकाकरण के समय जो मोबाइल नंबर दर्ज कराया था वही नंबर एक पर्ची में लिखकर उन्हें दे जिससे टीकाकरण कैंप पर उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े ।साथ ही वेक्सीन का नाम भी लिखे ।
 के के गौतम,शा क उ मा वि कोर्ट रोड

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129