शिवपुरी। जिले के सभी प्राचार्य व शिक्षकों से विशेष आग्रह है कि सब मिलकर दिनाँक 25 व 26 अगस्त को आयोजित होने वाले कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में पूर्ण मनोयोग से सहयोग करें। इस हेतु सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों व विद्यालयों में अध्ययन कर रहे 18 वर्ष से अधिक के समस्त छात्र छात्राओं को कोविड का टीका अवश्य लगवाना है तथा कार्यरत समस्त स्टाफ सदस्यों व उनके परिजनों का भी कोविड टीकाकरण कराना है। इस कार्य मे बीएलओ, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः आप उनके संपर्क में रहें। जिससे ग्राम में टीकाकरण हेतु शेष बचे पात्र हितग्राहियों की संख्या मिल सके और फिर उन्हें वेक्सीन लगवाई जा सके। यह बात जिला शिक्षाधिकारी दीपक पांडे ने जिले के शिक्षकों, प्राचार्य, स्टाफ आदि से कही। उन्होंने कहा कि आज व कल व्यापक प्रचार प्रसार करें। 25 को प्रथम व द्वितीय दोनों डोज व 26 को केवल द्वितीय डोज लगेगी।
सभी मिलकर प्रयास करेंगे तभी कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोक सकेंगे। क्योंकि कोरोना से बचाव के लिये एक मात्र उपाय वेक्सिनेशन ही है। खुद भी लगवाये वेक्सीन, मिलने वाले और पड़ोसियों को भी कीजिये प्रेरित की वे वेक्सीन के दोनों डोज आवश्यक रूप से लगवा लेवे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें