शिवपुरी। समाजसेवी संस्था अग्रवाल मित्र मंडल के महामंत्री सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि आजादी की 75 वी वर्ष गांठ के अवसर पर हरवर्ष की तरह इस वर्ष भी व्रक्षारोपन का कार्यक्रम अम्बिका कालेज पर रखा जिसमे संस्था के सदस्य काफी सदस्य सम्मिलित हुए जिनके द्वारा अम्बिका कालेज के प्रांगड़ मैं 25 पौधों का रोपण किया गया।इनमे सीसम,नीबू अमरूद,हर्र, बहेड़ा ,आंबला,आम,गुलमोहर, बेलपत्र, आदि बृक्षों को रोपण किया गया ।इसअवसर पर संस्था की गतिविधियों पर चर्चा की गई ।समाज के लोगो द्वारा मित्र मंडल को सहर्ष दान देने की घोषणा की जिसमे लोकेश जी जैन,पुष्प अग्रवाल और महिला मित्र मंडल द्वारा देने की घोषणा की गईसमाज की पत्रिका का प्रकाशन,तथा भबन की दूसरी मंजिल बनकर तैयार हो चुकी है स्वल्पहार किया अम्बिका कालेज के संस्था पक श्री लोकेश जी जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया सस्था के सदस्यों द्वारा कोरोना काल मे दिवगंत समाजसेवी श्री गिरनार कुमार जी जैन को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित किए इस अवसर उपस्थित सदस्यों में अनिल गुप्ता, रमेश जी गुप्ता राघवेंद्रनगर, हरिकृष्ण जी, के सी गुप्ता,मथुरा प्रसाद,आनन्द बंसल,एल एन गुप्ता, अशोक गुप्ता,प्रदीप जैन,पदम गुप्ता,अशोक सिंघल,सिभाष जैन तथा महिला मित्र मंडल में साधना अग्रवाल ,मिथलेश,पुष्पा अग्रवाल,सरोज जैन, मंजू, अंजू गुप्ता अदिउपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें