शिवपुरी। सिंध नदी फिर उफान पर आ गई है। शाम से जल स्तर बढ़ने लगा है। जिसके नतीजे में मड़ीखेड़ा अटल सागर से देर रात 2500 क्युमेक पानी छोड़ा जाएगा जो वर्तमान में कम छोड़ा जा रहा है। डेम का जल स्तर अभी 343.85 मीटर बना हुआ है। सिंध अधिक उफनी तो ज्यादा पानी भी छोड़ा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें