दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अब आपकी मुलाकात फिर 27 सफदरजंग दिल्ली बंगले पर हो सकेगी। इस घर को यूं कहा जाए कि सिंधिया को अपने पिता कैलाशवासी स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का बचपन वाला घर वापिस मिल गया तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। दरअसल रेलमंत्री या कई अन्य विभागों के मंत्री रहे देश के अग्रणी नेता और सिंधिया राजघराने के कैलाशवासी माधवराव सिंधिया के लिये 27 सफदरजंग एक पहचान बन गया था। तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बचपन का घर भी यही है। माता पिता के सानिध्य से लेकर राजनीति का अक्षर ज्ञान किसी अन्य माध्यमों से हुआ तो हुआ वहीं इस बंगले से भी सिंधिया ने अपने पिता की राजनीति के गुर सीखे। आपको जानकर हैरानी होगी कि आप दिल्ली में जैसे ही किसी ऑटो वाले से सिंधिया निवास ले चलिये कहेंगे तो वह आपको 27 सफदरजंग पहुंचा देता है। यही वजह रही कि बड़े महाराज यानी माधवराव सिंधिया के बाद इस बंगले से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की यादें जुड़ी हुई हैं। राजनीति में नित नई ऊंचाई उन्हें यहीं रहते मिली लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें यह बंगला छोड़कर चले जाना पड़ा। आज वही घर उन्हें वापिस मिल गया है। धमाका एडीटर इन चीफ विपिन शुक्ला और टीम की तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई महाराज।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें