Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका सबसे पहले: '2 ट्रक भिड़े', 'कोतवाली पुलिस ने' 'कटर से काटकर बचाई क्लीनर की जान'

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के पिपरसमा क्रॉसिंग फोरलेन पर बीती अल सुबह दो ट्रक भिड़ गए। स्पीड ब्रेकर पर आगे चल रहे ट्रक ने जैसे ही ब्रेक लगाए पीछे सेव भरकर हरियाणा से आ रहा आयशर ट्रक पीछे जा घुसा। जिसमें ट्रक चालक इरफान पुत्र सादिक निबासी सदर की मौके पर ही मौत हो गई।
इधर कंट्रोल रूम से मिली खबर पर कोतवाली पुलिस के एएसआई ब्रजपाल सिंह तोमर एवम प्रधान आरक्षक इंद्रपाल परिहार तत्काल मौके पर पहुंचे।
देखा तो क्लीनर मजरूह  पुत्र इस्माइल ट्रक में फंसा था और बुरी तरह तड़प रहा था। यह देख पुलिस ने संवेदनशील रवैया अपनाया और वरिष्ठजनों को सूचित किया। इधर टीआई बादाम सिंह यादव ने तुरंत कटर लेकर अशोक ओझा को मौके पर भेजा। पुलिस ने कटर की मदद से करीब 1 घण्टे के भीतर घायल को निकालकर उसे अस्पताल भेजा जहां उसकी हालत ठीक बनी हुई है। पुलिस की इस संवेदनशीलता की हर जगह तारीफ हो रही  है। एसपी राजेश चन्देल ने भी ब्रजपाल ओर इंद्रपाल के साथ कटर भिजवाने की सक्रियता दिखाने पर टीआई यादव की तारीफ की। अगर देर होती तो क्लीनर की मौत हो सकती थी। ट्रक को कटर के अलावा किसी तरह से भी दूर करते तो क्लीनर संकट में पड़ जाता। इधर शहरून, शमीम को भी अस्पताल भिजवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129