शिवपुरी। नगर की दीनदयाल पुरम के पिछले हिस्से में लोग घरों में पानी भरने से परेशान हैं। यहां एक नाला है जिस पर लोग कब्जा कर बैठे अब यही कब्जा दूसरे लोगों की जान पर बन रहा है लेकिन जिला प्रशासन उक्त कब्जे को तो नहीं तोड़ रहा बल्कि तीन तीन पम्प लगाकर घरों में भरा पानी निकलवा रहा है। 5 दिन से लगातार चल रहे पम्प बारिश के सामने हांफने लगे लेकिन पानी निकल ही नहीं पा रहा। जितना निकलता है उतना भर जाता है। इसलिए कब्जे को हटाया जाकर नाले को खोलना ही एक मात्र विकल्प है। बता दें कि जब कुछ साल पहले पानी भरा तब हाउसिंग बोर्ड ने नाला बना दिया था तब से पानी निकल जाता था। अब लोग कब्जा कर पक्का निर्माण कर बैठे नतीजे में पानी भरा हुआ है।
निलंबित करो जिसने करवाया निर्माण

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें