शिवपुरी। श्री मदनमोहन शर्मा "शाही" जो कि एक प्रसिद्ध कर्मचारी नेता एवं साहित्यकार 34 वीं पुण्यतिथि की शुरुआत राजेश्वरी मंदिर से पूजा अर्चना के बाद शाही सरकार के नाम से प्रसिद्ध कर्मचारी नेता एवं साहित्यकार स्व: श्री मदन मोहन शर्मा जी की "शाही-सवारी पंडित ब्रजेश भार्गव जी के साथ रैली/प्रभातफेरी के रूप निकाली गई,जो राजेश्वरी रॉड से गुरूद्वारा चौक होते हुए कर्मचारी भवन पहुंची।रास्ते में आतिशबाजी भी की गई।कर्मचारी भवन का निर्माण शाही जी ने ही कराया था।उनकी याद में अखण्ड रामायण का पाठ शुरु हुआ,जिसका समापन 27 अगस्त को होगा।समापन के बाद शाही जी व्यक्तित्व और कृतित्व पर बातचीत होगी।
शाही एक बड़े कर्मचारी होने के साथ, समाजसेवी व लेखक थे। उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने की दृष्टि से हर साल पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई जाती है। वे एक विभूति थे। वह निर्भीक कर्मचारी नेता,प्रखर वक्ता औऱ उच्च कोटि के साहित्यकार थे,आज वे जीवित नहीं हैं फिर भी उनकी भूमिका राष्ट्रीय फलक पर शिवपुरी शहर को गौरवान्वित कर रही है।वे एक ऐसे शख्स थे जो वास्तविक अर्थों में बहुआयामी थे ।उनके व्यक्तित्व का फलक इतना व्यापक था कि सामाजिक जीवन उनसे बहुआयामी प्रेरणा ले सकता है। उनके द्वारा रचित "लंकेश्वर" एक ऐसा उपन्यास है।जिसका प्रतिवर्ष संस्करण आता है।इसके अलावा उनके कोटा रानी ,नोटशीट और ओंठों की सीमा महत्वपूर्ण उपन्यास हैं।।शाही जी का साहित्यिक पक्ष बहुत ही प्रमाणिक एवं सशक्त है। लंकेश्वर दुनियां भर में पढ़ी जाती है।इस रचना में उनकी दूरदर्शिता औऱ सोच की विविधता प्रमाणित होती है।शाही जी के रहते हुए शिवपुरी में कर्मचारी संगठन कभी राजनीतिक दलों के उपकरण नहीं बने।जबकि आज यही देखने में आ रहा है।
कल दोपहर 12:15 बजे सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी साथियों का शाही सम्मान होगा ।कार्य क्रम में अतिथि होंगे:- श्रीमान् डी.के पालीवाल, मुख्य वनसंरक्षक शिवपुरी, सी.एस.निनामा मुख्य वनसंरक्षक-संचालक मा.राष्ट्रीय उधान एवं सिंह परियोजना योजना,
श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा-वनमण्डलाधिकारी सा.शिवपुरी,
प्रमोद भार्गव-आज तक संवाददाता एवं साहित्यकार
मा.श्री प्रहलाद भारती-पूर्व विधायक
अध्यक्षता करेंगे श्रीमान आमोद तिवारी जी प्रांतीय अध्यक्ष भोपाल
दुर्गा ग्वाल
वनकर्मचारी संघ

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें